Kinnar Akhara in Haridwar Kumbh

शाही स्नान पर किन्नर अखाडे ने बनाया ​इतिहास, 32 लाख ने लगाई डुबकी, देखें वीडियो

विकास कमार।
हरिद्वार महाकुंभ के पहले शाही स्नान पर किन्नर अखाडे के संतों और साध्वियों ने जूना अखाडे के साथ गंगा में शाही स्नान किया। हालांकि किन्नर अखाडे को स्नान के लिए सबसे आखिरी में वक्त दिया गया था। लेकिन उनका वैभव देखने के लिए हर कोई घरों से बाहर निकल आया था और हरकी पैडी पर भी उन्हें प्रमुखता से मीडिया ने कवर किया।

see video here


वहीं दूसरी ओर बुधवार से लेकर गुरुवार तक करीब 32 लाख लोगों ने गंगा में स्नान किया। सबसे पहले जूना अखाड़ों के संतों ने स्नान किया। जूना के साथ अग्नि, आह्वान और किन्नर अखाडे ने स्नान किया। इसके बाद निरंजनी और आनंद अखाडे ने गंगा में डुबकी लगाई। जबकि आखिरी में महानिर्वाणी ओर अटल अखाडे के संतों ने गंगा में स्नान किया। लेकिन सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र रहा किन्नर अखाडा। किन्नर अखाडे ने पहली बार हरिद्वार के कुंभ में स्नान किया है।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *