चंद्रशेखर जोशी।
हरिद्वार के ज्वालापुर थाना क्षेत्र के आर्यनगर में चोरों ने बंद पडे मकान का ताला तोडकर लाखों के जेवरात और नगदी पर हाथ साफ कर दिया। पूरा परिवार चार दिन से अपने रिश्तेदारों के यहां दिल्ली गया हुआ था। घटना का पता मकान में रहने वाली किराएदार ने बताया, जो सोमवार शाम घर पहुंची तो उसने जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज के सहारे चोरों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
आर्य नगर में गंगा सर्विस स्टेशन के पास सुशीला भवन में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। ज्वालापुर पुलिस को तहरीर देते हुए सुरेश भारद्वाज जो कि सीआईएसएफ में सेक्शन आॅफिसर है ने बताया कि उसके बडे भाई अभिनव त्रिखा ज्वालापुर के मकान में रहते थे। जो कुछ दिनों के लिए दिल्ली रिश्तेदारी में आए हुए थे।
चोरों ने घर से सारे जेवरात चोरी कर लिए। जिनकी कीमत करीब पच्चीस लाख रुपए बताई जा रही है। यही नहीं पांच लाख रुपए की नगदी भी चोरी कर ली गई। ज्वालापुर पुलिस ने बताया कि चोरी की वारदात की जानकारी मकान मालिकों को किराए पर रहने वाली माला नाम की महिला ने दी। पुलिस मामले की जानकारी जुटाई जा रही है।
हरिद्वार: रिश्तेदारी में गया था परिवार, चोरों ने 25 लाख के जेवरों पर हाथ साफ किए
Share News