चंद्रशेखर जोशी।
उत्तराखण्ड के हरिद्वार जनपद में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। हरिद्वार के नगर केातवाली क्षेत्र की एक बस्ती में रहने वाले पिता ने अपनी मासूस बेटी को हवस का शिकार बनाना चाहा। यही नहीं विरोध करने पर उसको जान से मारने की धमकी भी दी। आरोपी पहले भी अपनी बेटी के साथ छेडखानी और रेप का प्रयास कर चुका था। सोमवार रात फिर से उसने गंदा काम करने का प्रयास किया। इसके बाद पीडिता सीधे पुलिस चौकी पहुंच गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।
नगर केातवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि आरोपी पिता की उम्र करीब 50 साल है और पीडिता कक्षा छह की छात्रा है। आरोपी की पत्नी का दो साल पहले देहांत हो गया था। इसके बाद से वो अपनी बेटी के साथ रह रहा है। पेशे से मजदूर आरोपी पिता ने इन दो सालों में कई बार अपनी बेटी के साथ छेडखानी की और गलत काम करने का प्रयास किया।
आरोप है कि सोमवार रात फिर से रेप का प्रयास किया गया। इसके बाद लडकी सीधे पुलिस के पास पहुंच गई और आपबीती सुनाई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है।
उत्तराखण्ड: बाप ने किया 13 साल की बेटी के साथ गंदा काम, हरिद्वार का मामला
Share News