IMG 20190908 WA0002

हरिद्वार में सब्जी विक्रेता की निर्मम हत्या, शराब पीने के दौरान हुआ विवाद

चंद्रशेखर जोशी। 

हरिद्वार में ऋषिकुल के पास एक सब्जी विक्रेता को दो लोगों ने चाकूओं से गोदकर मार डाला। घटना शनिवार रात की बताई जा रही है। घटना का पता सुबह चला जब सब्जी विक्रेता का शव राहगीरों ने देख। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है। साथ ही एक युवक को भी हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि शराब पीने को लेकर तीनो में झगड़ा हुआ। मृतक का नाम नंदू है जो ऋषिकुल के पास ही सब्जी बेचता था और वही रहता भी था।

सीओ सिटी अभय सिंह ने बताया कि नंदू दिव्यांग भी था और किसी तरह अपना गुजर बशर कर रहा था। विवाद का कारण क्या है इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। फिलहाल एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की जा रही है। वही घटना के बाद लोग सहमे हुए है। लोगों का आरोप है कि आस पास के इलाकों में असमाजिक तत्वों का डेरा लगा रहता है।इससे माहौल खराब हो रहा है। उन्होंने बताया कि कुछ लोग बाहर से आकर यहां शराब पीते है, जिन पर कार्रवाई होनी चाहिये। ।

 

 

 

 

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *