ब्यूरो।
मेलाधिकारी दीपक रावत ने हर की पैडी ब्रहम कुण्ड पर स्थित ऐतिहासिक राजा मान सिंह की छतरी एवं मन्दिर के सम्बन्ध में माननीय उच्च न्यायालय उतराखण्ड के आदेश के अनुपालन में निरीक्षण किया। मेलाधिकारी ने बताया कि उक्त विषय पर तकनीकी विशेषज्ञ की राय लेकर तकनीकी मार्ग दर्शन प्राप्त किया जायेगा।
आई.आई.टी. रूड़की निदेशक, सीबीआरआई एवं भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के मनोनित सदस्य के साथ बनायी गयी तकनीकी विशेषज्ञ समिति एवं सम्बन्धित पक्षकार के साथ बैठक करने के बाद मेलाधिकारी दीपक रावत ने निरीक्षण किया।
निरीक्षण का उद्देश्य ऐतिहासिक राजा मान सिंह की छतरी, एवं मन्दिर को मूल स्वरूप मे स्थापित करना है अथवा इसके समान नये मूल ढाचें को बनाना है। उक्त तकनीकी समिति इस सम्बन्ध में परीक्षण कर अपनी रिर्पोट प्रस्तुत करेगी, जिसके अनुसार अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।
इस अवसर पर सीबीआरआई रुड़की के अचल मित्तल, आईआईटी रुड़की के प्रोफेसर उमेश कुमार शर्मा, पुरातत्व विभाग सर्वे ऑफ इंडिया के रंजीत सिंह और द्वितीय पक्ष के श्रीमती कमलकांत बुधकर मौजूद थे।
राजा मान सिंह छतरी एवं मंदिर का मेलाधिकारी दीपक रावत ने किया निरीक्षण
Share News