Haryana officer committed suicide in Haridwar

हरिद्वार: शहर के इस नामी कॉलेज की छात्रा ने फांसी लगाई, पुलिस जांच में जुटी

चंद्रशेखर जोशी।
हरिद्वार जनपद के कनखल थाना क्षेत्र में 22 वर्षीय छात्रा ने फांसी लगाकर जान दे दी। शुक्रवार को छात्रा घर में अकेली थी और जब उसकी मां लौटी तो छात्रा ने घर में फांसी लगाई हुई थी। बाद में छात्रा को किसी तरह नीचे उतारा और उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां छात्रा को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
कनखल थाना प्रभारी हरिओम चौहान ने बताया कि आशा पुत्री संजय शर्मा निवासी हनुमंतपुरम कनखल एसएमजेएन कॉलेज से ग्रेजुएशन कर रही थी। आशा ने शुक्रवार दोपहर में अपने कमरे में चुन्नी से फांसी लगा ली। जब उसकी माता करीब तीन बजे लौटी तो घर का दरवाजा अंदर से बंद था। खिडकी से देखा तो आशा फांसी पर लटकी हुई थी।
किसी तरह आस—पास के लोगों ने दरवाजा तोडकर आशा केा नीचे उतारा। तुरंत उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। कमरे से अभी तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला हैं। परिजनों से भी अभी ज्यादा पूछताछ नहीं हो पाई है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। आखिर किस बात को लेकर आशा ने फांसी लगाई है। इसकी जांच की जाएगी।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *