1.jpg

भाजपा समर्थित व्यापारियों ने बोला हल्ला, मंत्री मदन कौशिक को दिया अल्टीमेटम, जानिये कारण

तनवीर अली।
न्यू हरिद्वार चंद्राचार्य चैक व्यापार मण्डल के व्यापारियों ने बैठक कर जल निगम द्वारा चैक पर जल निकासी के लिए पंप सेट नहीं लगाए जाने पर रोष प्रकट किया। बैठक को संबोधित करते हुए व्यापार मण्डल अध्यक्ष मृदुल कौशिक ने कहा कि बरसात के दौरान चंद्राचार्य चैक पर होने वाले जल जमाव को निकालने के लिए जल निगम द्वारा बरसात से पूर्व ही पंप सेट लगाए जाते थे। लेकिन जल निगम के अधिकारियों की लापरवाही के चलते अब तक पंप सेट नहीं लगाए गए हैं। मांग करने पर अधिकारी बहानेबाजी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में ही अगर हमारी नहीं सुनी जाएगी तो आंदोलन का रास्ता अपनाना पडेगा। व्यापारियों ने साफ तौर पर शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक को चेताते हुए कहा कि लगातार जलभराव की समस्या से हम परेशान हो चुके हैं लिहाजा, अबकी बार इस समस्या का निदान स्थायी तौर पर कराया जाए।
महामंत्री दीपक अग्रवाल ने कहा कि सुबह लगभग एक घंटा हुई बारिश में ही चंद्राचार्य चैक पर जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गयी। उन्होंने कहा कि पंप सेट होते जल भराव ज्यादा समय नहीं रहता। कोषाध्यक्ष सुनील गुलाटी ने कहा कि फोन करने पर जल निगम के अधिकारी व्यस्त होने हवाला देकर बाद में फोन करने के लिए कहते हैं। व्यापारी नेता नितिन शर्मा ने कि अब सब्र जवाब दे गया है हमारी समस्याओं का निराकण नहीं किया गया तो हम ईंट से ईंट बजा देंगे। व्यापारियों को सालाना बरसात के कारण आर्थिक नुकसान उठाना पड रहा है, अब हम चुप नहीं बैठेगे सडकों पर उतरकर हल्ला बोल कार्यक्रम चलाएंगे। उन्होंने कहा कि नकारा अफसरों पर सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए ताकि आगे भी भाजपा की सरकार बनती रहे। तरूण गुप्ता ने कहा कि रेलवे पुलिया व चंद्राचार्य चैक से छुट्टी के बाद बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों के वाहन गुजरते हैं। बरसात में बहुत अधिक पानी सड़कों पर भर जाता है। जिन कारणों से स्कूली बच्चों के वाहनों पर खतरा मंडराया रहता है। ऐसे में विभाग को कार्य योजना बनाकर जल भराव के समाधान अवश्य करने चाहिए।
प्रतिवर्ष व्यापारियों को भी काफी नुकसान झेलना पड़ता है। दुकानों के अंदर बरसाती पानी भर जाता है। लाखों का नुकसान व्यापारियों को झेलना पड़ता है। बैठक में विक्रम सिद्धू, अनूप सिद्धू, सुरेंद्र अग्रवाल, नत्थू श्रोत्रिय, संजय द्विवेदी, धर्मेंद्र मिंगलानी, संजय शर्मा, पवन दुबे, शिवांकर चक्रपाणी, राहुल अग्रवाल, मुनीष गर्ग, बबलू, संजीव शर्मा, संजय पटुवर, शिवम अरोड़ा, प्रेम थापा, सतपाल सिंह आदि व्यापारी मौजूद रहे।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *