Mahila congress

महिला अफसर को फोन पर मैसेज भेज पत्रकार करता था परेशान, तहरीर लेकर थाने पहुंची अफसर


चंद्रशेखर जोशी।
हरिद्वार के लोक निर्माण विभाग में तैनात एक महिला अफसर को हरिद्वार का ही एक पत्रकार पिछले काफी समय से परेशान कर रहा था। इस तरह का आरोप महिला अफसर ने पत्रकार पर लगाया है और इसकी शिकायत कनखल थाने में दी है। पुलिस ने आरोपी पत्रकार के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। मुकदमा दर्ज करने से पहले जांच पूरी की जा रही है।
कनखल पुलिस ने बताया कि विभाग में जेई के पद पर तैनात महिला अधिकारी को पत्रकार उनके आॅफिस में जाकर परेशान कर रहा था। यही नहीं बार—बार गुणवत्ता में कमी और दूसरी बातों को लेकर बहस करता था। महिला अफसर का ये भी आरोप है कि यही नहीं सोशल मीडिया पर मैसेज कर उन्हें परेशान कर रहा था। पत्रकार को मना करने के बाद भी जब वह नहीं माना तो उसके खिलाफ तहरीर दी गई।
एसएचओ कनखल विकास भारद्वाज ने बताया कि आरोपी पत्रकार के खिलाफ जांच की जा रही है। मैसेज को देखा जा रहा है। आरोपी पत्रकार कनखल का रहने वाला है और निर्माण कार्यों से जुडे विभागों में सक्रिय रहता है।

Share News