Wife Murder प्रेम विवाह के चार महीने बाद ही पत्नी को गैर मर्दों के साथ देखा तो पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। हत्या के बाद प्रेमी ने थाने में सरेंडर कर दिया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामला कानपुर के फतेहपुर का है जहां सचिन सिंह भदौरिया ने अपने गांव की रहने वाली श्वेता से चार महीने पहले प्रेम विवाह किया था। प्रेम विवाह के लिए सचिन से समाज से बगावत की अपनो को छोडा और श्वेता को किराए के कमरे पर लेकर रहने चला गया।
Wife Murder
रात में अचानक पहुंचा पति तो गैरमर्दों के साथ थी पत्नी
पेशे से आटो चालक सचिन ने बताया कि उसने पत्नी श्वेता को रात में दोस्त के साथ पार्टी करने के लिए जाने की बात कही और रात में घर ना आने के लिए बोला। इस पर श्वेता ने कहा कि वो जल्द ही सोने जा रही है। सचिन को पिछले कुछ दिनों से पत्नी की हरकतों पर शक था इसलिए सचिन रात में करीब बारह बजे अपने कमरे पर आ गया और चुपचाप अंदर जाकर देखा तो कमरे में पड़ोस में किराए पर रहने वाले युवकों के साथ कमरे में अकेली थी।

सचिन ने इसका वीडियो बनाना चाहा था तो तीनों युवकों ने उसे पीटना शुरु कर दिया। विवाद हुआ तो पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले आई। लेकिन श्वेता ने अपने पति को युवकों के खिलाफ कोई कार्रवाई ना करने के लिए दबाव डाला और कहा कि वो अब उनके साथ ही रहेगी। इससे गुस्साए सचिन ने श्वेता की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद सचिन खुद ही पुलिस स्टेशन पहुंच गया और उसने सारी कहानी पुलिस को बता दी। पुलिस ने मौके से शव को बरामद कर लिया। वहीं श्वेता के परिजनों ने दहेज हत्या करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है।


