कोरोना का खतरा: हरिद्वार में अब इन दो आदतों पर लगाया गया प्रतिबंध, होगी कार्रवाई

विकास कुमार।
कोरोना संक्रमण का खतरा बढता देखे हरिद्वार प्रशासन ने मास्क को अनिवार्य कर दिया गया है। सार्वजनिक स्थानों पर अब मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। वहीं दूसरी ओर सार्वजनिक स्थानों पर थूकना भी प्रतिबंधित कर दिया गया हैं। लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ अर्थदंड की कार्रवाई की जाएगी। ​इस संबंध में सभी अधिकारियों को आदेश लागू करने के लिए कहा गया है। wearing musk is compulsory in haridwar says DM haridwar

———————
क्या बोले डीएम विनय शंकर पांडेय
प्रत्येक व्यक्ति को पूर्व की भांति सार्वजनिक स्थानों पर अथवा घर के बाहर मास्क, गमछा, रूमाल या दुपट्टा /स्कार्फ पहनना अनिवार्य होगा। जिलाधिकारी ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर थूकना प्रतिबन्धित रहेगा। उक्त का उल्लंघन दण्डनीय अपराध होगा और उत्तराखण्ड राज्य महामारी कोविड़ 19 (द्वितीय संशोधन) विनियमावली-2021 में प्रदत्त व्यवस्था के अनुरूप 500.00/- रूपये तक जुर्माने के रूप में वसूला जायेगा।
जिलाधिकारी ने यह भी अवगत कराया कि यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा, जिसका कड़ाई से अनुपालन कराये जाने का दायित्व सम्बन्धित उप जिला मजिस्ट्रेट /नगर मजिस्ट्रेट/ नगर आयुक्त, नगर निगम, हरिद्वार/रुड़की/क्षेत्राधिकारी (पुलिस)/थानाध्यक्ष/समस्त अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका/नगर पंचायत/जिला पर्यटन अधिकारी, हरिद्वार का होगा।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *