सोलानी नदी उफनाई, तटबंध टूटा, इस गांव में घुसा पानी, प्रशासन ने कराई मरम्मत, देखें वीडियो

water entered in village from solani river in haridwar

विकास कुमार।
बरसाती नदी सोलानी का जलस्तर अचानक से बढने के कारण खानपुर स्थित नदी से सटे गांव हस्तमौली का तटबंध क्षतिग्रस्त हो गया। इससे नदी का पानी गांव में घुस आया। हालांकि समय रहते प्रशासन ने तटबंध की मरम्मत करा दी और किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ। हालांकि लोगों को कुछ परेशानी का सामना करना पडा।


हालांकि प्रशासन मानसून सीजन की शुरुआत से ही अलर्ट मोड पर है। सूचना मिलते मौके पर पहुंची लक्सर तहसील प्रशासन की टीम ने जेसीबी से टूटे हुए तटबंध की मरम्मत कराई। एसडीएम गोपाल राम बिनवाल के मुताबिक फिलहाल टूटे हुए तटबंध को ठीक कर दिया गया है और प्रशासन की टीम किसी भी आपदा से निपटने के लिए तैयार है। गौरतलब है कि भारी बारिश के कारण सभी बाढ चौकियों को अलर्ट पर रखा गया है और तटीय इलाकों में लोगों को नदी की ओर से जान से बचने के लिए कहा गया है।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *