हेट स्पीच मामला: आरोपी ​वसीम रिजवी को हरिद्वार पुलिस ने गिरफ्तार किया, कार्रवाई चालू

हरिद्वार में आयोजित धर्म संसद में भडकाउ बयान देने के आरोपी शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण त्यागी को हरिद्वार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। नारसन बार्डर से वसीम रिजवी केा हिरासत में लिया गया और हरिद्वार शहर कोतवाली में लाकर गिरफ्तार कर लिया गया। एसपी सिटी स्वत्रंत देव सिंह ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है। वसीम रिजवी केा कोर्ट में पेश किया जाएगा।
गौरतलब है कि हरिद्वार में आयोजित धर्म संसद में वसीम रिजवी व दूसरे संतों ने एक समुदाय विशेष के खिलाफ नरसंहार जैसे शब्दों का प्रयोग करते हुए आपत्तिजनक भउकाउ बयान दिए थे। जिसके बाद मामला वायरल हुआ था और पुलिस ने वसीम रिजवी सहित अन्य संतों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। इस मामले में पुलिस पर गिरफ्तारी का दबाव बन रहा था, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया।

Share News

One thought on “हेट स्पीच मामला: आरोपी ​वसीम रिजवी को हरिद्वार पुलिस ने गिरफ्तार किया, कार्रवाई चालू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *