वायरल: कलियर शरीफ में बच्चे के जिंदा होने की चर्चा!, क्या है सच्चाई, देखें वीडियो

viral video of kaliyar shareef child review

अतीक साबरी।
कलियर शरीफ में जियारत को आए एक परिवार के बच्चे के सांस रुक जाने के पंद्रह मिनट बाद जिंदा होने के चर्चा आम है सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि परिवार बंगाल से आया था और उनका छोटे बच्चे की तबीयत अचानक खराब हो गई। बच्चे को स्थानीय डॉक्टर के पास ले जाया गया जहां बच्चा होश में नहीं था और उसकी सांस भी नहीं चल रही थी। इसके बाद बच्चे केा हायर सेंटर के लिए भेजा गया। लेकिन परिवार का रो-रो कर बुरा हाल था। परिवार अपने बेसुध बच्चे को लेकर दरगाह शरीफ में आ गई और बाहर बैठकर दुआ मांगने लगी। महिला को रोता देखकर वहां भीड जमा हो गई और पूरा परिवार रो रो कर दरगाह परिसर में गिडगिडाने लगा। वहीं लोग तब हैरत में पड गए जब कुछ देर बाद बच्चे को होश आ गया। इसके बाद परिवार वहां से चला गया। लेकिन घटना क्षेत्र में कौतुहल का विषय बनी हुई है।


वहीं कुछ लोगों का कहना है कि बच्चा गरमी के कारण बेहोश हो गया था और डॉक्टर ने उसे हायर सेंटर ले जाने के लिए कहा था लेकिन बच्चे को जब दरगाह परिसर में लाया गया तो कुछ देर बाद बच्चे को होश आ गया। जिसे लोग बच्चे के जिंदा होने की घटना मान रहे हैं। ये घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। आपको बता दें कि कलियर में साबिर पाक रह. की दरगाह पर देश और दुनिया से लोग जियारत के आते हैं और यहां अपनी दुआएं मांगते हैं।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *