Viral News दिल्ली के गांधी विहार इलाके में यूपीएससी की तैयारी कर रहे 32 साल के रामकेश मीणा की हत्या के आरोप में पुलिस ने पुलिस ने मीणा की लिव इन पार्टनर अमतृा चौहान और उसके पूर्व प्रेमी को गिरफ्तार किया है। मीणा की हत्या को हादसा साबित करने के लिए कमरे में आग लगाई गई थी। प्रेमिका अमृता चौहान का दावा है कि मीणा के पास उसके अश्लील फोटो और वीडियो थे जिसे वो डिलीट नहीं कर रहा था। विवाद इतना बढ़ा कि अृमता ने अपने पूर्व प्रेमी संदीप सुमित कश्यप के साथ मिलकर हत्या की साजिश रच डाली।
अश्लील फोटो-वीडियो को लेकर हुआ था विवाद
पुलिस जांच में सामने आया कि अमृता और रामकेश के बीच पिछले कुछ समय से तनाव चल रहा था. अमृता का आरोप है कि रामकेश ने उसके अश्लील फोटो और वीडियो अपने लैपटॉप में रखे थे, जिन्हें डिलीट करने से उसने इनकार कर दिया. इसी बात को लेकर अमृता ने अपने पूर्व प्रेमी सुमित और उसके दोस्त संदीप के साथ मिलकर रामकेश की हत्या की साजिश रच डाली।
क्राइम सीरीज देखकर रची साजिश, फोरेसिंक साइंस की छात्रा है अमृता
फॉरेंसिक साइंस की स्टूडेंट होने के कारण अमृता को अपराध के तरीकों की अच्छी जानकारी थी। उसने कई क्राइम वेब सीरीज देखकर हत्या को हादसे जैसा दिखाने की योजना बनाई। इसके बाद छह अक्टूबर की रात तीनों आरोपी गांधी विहार स्थित चौथी मंजिल के फ्लैट में पहुंचे.?। वहां अमृता और सुमित ने मिलकर रामकेश का गला घोंट दिया।

Viral News
आग लगाकर सबूत मिटाने की कोशिश
हत्या के बाद शव पर घी, तेल, शराब और अन्य ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगाने की तैयारी की गई. सिलेंडर का पाइप शव के पास रखा गया ताकि ऐसा लगे कि AC ब्लास्ट या सिलेंडर लीक की वजह से हादसा हुआ. गैस का काम करने वाला संदीप जानता था कि गैस खुलने के बाद ब्लास्ट में कितना वक्त लगता है. अमृता ने गेट की जाली में छेद किया और दरवाजा अंदर से बंद कर बाहर निकल गई. कुछ ही देर बाद जोरदार धमाका हुआ। Viral News
इस एक गलती से पकड़े गए
पुलिस का दावा है कि शुरुआती जांच में मीणा की मौत हादसा ही लग रही थी। क्योंकि हत्यारोपियों ने प्लान अच्छा बनाया था लेकिन सीसीटीवी फुटेज में अमृता के पूर्व प्रेमी सुमित कश्यप और उसके मित्र संदीप कुमार निवासी मुरादाबाद मुंह पर कपड़ा लपेटकर बाहर निकलते हुए नजर आए। पुलिस को शक हुआ और जांच शुरु की गई तो अमृता का रोल सामने आया। अमृता सहित तीनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।



