पांच हजार में बिका पटवारी: Uttarakhand Vigilance ने को रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा

पांच हजार में बिका पटवारी: Uttarakhand Vigilance ने को रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा
शेयर करें !

Uttarakhand Vigilance उत्तराखंड में भ्रष्टाचार पर नकेल कसते हुए सतर्कता विभाग (विजिलेंस) की टीम ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई की है। विजिलेंस ने गरुड़ तहसील, बागेश्वर में तैनात एक राजस्व उपनिरीक्षक (पटवारी) को ₹5,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी अधिकारी पर एक भूमि संबंधी कार्य को निपटाने के लिए एक स्थानीय व्यक्ति से अवैध रूप से पैसे मांगने का आरोप है।

Uttarakhand Vigilance

पांच हजार में बिका पटवारी: Uttarakhand Vigilance ने को रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा
पांच हजार में बिका पटवारी: Uttarakhand Vigilance ने को रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा

रंगे हाथों पकड़ा गया पटवारी
प्राप्त जानकारी के अनुसार, राजस्व उपनिरीक्षक प्रवीण सिंह टाकुली गरुड़ तहसील के अंतर्गत अपनी सेवाएं दे रहा था। मनोज सिंह नामक व्यक्ति को अपना भूमि संबंधी कार्य (Land-related work) निपटाना था, जिसके लिए टाकुली कथित तौर पर उनसे पैसों की मांग कर रहा था। बार-बार रिश्वत मांगे जाने से परेशान होकर, मनोज सिंह ने इसकी शिकायत विजिलेंस विभाग से की।

शिकायत की गंभीरता को देखते हुए, विजिलेंस टीम ने एक जाल बिछाने की योजना बनाई। शनिवार को जैसे ही प्रवीण सिंह टाकुली ने शिकायतकर्ता मनोज सिंह से रिश्वत की रकम ₹5,000 ली, विजिलेंस टीम ने उसे मौके पर ही रंगे हाथों दबोच लिया।

भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई
विजिलेंस के अधिकारियों ने बताया कि आरोपी राजस्व उपनिरीक्षक के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम (Prevention of Corruption Act) की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। गिरफ्तारी के बाद, आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा। इस घटना से राजस्व विभाग में हड़कंप मच गया है।