Uttarakhand Vigilance ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीएचसी नैनीडांडा नैनीताल में तैनात डॉक्टर मेडिकल अफसर को बीस हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया। आरोपी डॉक्टर नर्सिंग स्टाफ से ट्रांसफर ना किए जाने के बदले पैसे मांग रहा था। विभाग ने गिरफ्तारी के साथ ही आरोपी मेडिकल अफसर की संपत्तियों की जांच शुरु कर दी है।
Uttarakhand Vigilance

क्या है पूरा मामला
मेडिकल अफसर आशुतोष त्रिपाठी ने आदालीखाल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) पर नियुक्त नर्सिंग अधिकारी से उसकी नियुक्ति वहीं बनाए रखने के एवज में रिश्वत की मांग की थी। शिकायत दर्ज होने के बाद सतर्कता टीम ने योजना बनाकर आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के उपरांत सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर हल्द्वानी की टीम द्वारा आरोपी के आवास पर चल-अचल संपत्तियों के संबंध में तलाशी और पूछताछ जारी है।





