Uttarakhand Road Accident उत्तराखंड के टिहरी जिले के देवप्रयाग थाना क्षेत्र के श्रीनगर गढ़वाल स्थित बगवान के पास शनिवार की सुबह दर्दनाक हादसा घटित हुआ है। चमोली जिले के गोचर से देहरादून के ऋषिकेश की ओर जा रहा थार वाहन अनियंत्रित होकर 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में एक महिला जिसका नाम अनीता बताया जा रहा है उसको बचा लिया गया। जबकि थार कार से पांच शवों को बरामद किया गया है। सभी एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं जो शादी में शामिल होने जा रहे थे।
हादसे से कोहराम
हादसे की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की कई टीमें घटनास्थल की ओर रवाना हो गई थी। मौके पर एक महिला थार कार के सहारे बैठे हुई थी। महिला का तुरंत रेस्कयू किया गया। इसके बाद थार को नदी से बाहर निकाला गया। पहले से बताया जा रहा था कि कार में चार लोग और हैं लेकिन एसडीआरएफ ने पांच लोगों के शव बरामद किए गए हैं। सभी को सिविल अस्पताल भेजा गया है। मृतकों की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।
Uttarakhand Road Accident
