Rajaji Tiger Reserve सोमवार सुबह हरिद्वार रायवाला के बीच ट्रेन की चपेट में आने से छह साल के हाथी के बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। वन विभाग के मुताबिक हादसा राजाजी टाइगर रिजर्व की हरिद्वार रेंज की खडखड़ी बीट में हुआ है। यहां हाथियों का एक झुंड सुबह करीब साढे छह बजे रेलवे ट्रेक पार कर रहा था, तभी झुंड में शामिल छह साल का नर बच्चा हावड़ा दून एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गया।
Rajaji Tiger Reserve

बताया जा रहा है कि ट्रेन की स्पीड तय सीमा से ज्यादा थी, जिसके चलते हाथी का बच्चा ट्रेन के नीचे आकर घिसटता चला गया। फिलहाल वन विभाग की ओर से ट्रेन के लोकोपायलट और सहायक लोकोपायलट के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियमि की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। हरिद्वार रेंजर महेश सेमवाल ने बताया कि चार हाथियों का एक झुंड रेलवे ट्रेक पार कर रहा था। शुरुआती जांच में धुंध का होना भी एक कारण पाया गया है। हादसे की जांच की जा रही है। हाथी का बच्चा ट्रेन के नीचे आकर फंस गया। काफी देर ट्रेन रुकी रही। वहीं हाथियों के झुंड को किसी तरह मौके से हटाया गया।




