Murder in Dehradun उत्तराखण्ड के मसूरी स्थित होटल में युवक की गला रेत कर हत्या कर दी गई। युवक रुडकी के आदर्श नगर का रहने वाला है और होटल में वो एक लडकी

Murder in Dehradun मसूरी में रुडकी के कारोबारी की हत्या, लडकी के साथ रुका था, लडकी दूसरे लडके संग फरार

Murder in Dehradun

रतनमणी डोभाल। Murder in Dehradun
उत्तराखण्ड के मसूरी स्थित होटल में युवक की गला रेत कर हत्या कर दी गई। युवक रुडकी के आदर्श नगर का रहने वाला है और होटल में वो एक लडकी और एक लडके के साथ रुका था। होटल के कमरे के लिए आईडी भी उसी ने दी थी। पुलिस लडकी और लडके की तलाश कर रही है। ​वहीं बताया जा रहा है कि युवक मूल रूप से मेरठ का रहने वाला है।

शनिवार सुबह लिया था कमरा
वहीं सीओ मसूरी अनिल जोशी ने बताया कि कलिप चौधरी नाम के युवक ने मसूरी में कमरा बुक कराया था। उसके साथ एक लडकी और एक लडका भी था। रविवार सुबह लडकी और लडका निकल गए। होटल कर्मचारी कमरे की सफाई करने पहुंचे तो वहां कपिल चौधरी का शव पडा था।


कपिल चौधरी का गला रेता गया था और कमरे में खून ही खून था। पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। उधर, सीसीटीवी फुटेज से लडकी और लडके के बारे में अहम जानकारी हाथ लगी है। वहीं बताया जा रहा है कि युवक मूलरूप से कपिल चौधरी मेरठ का रहने वाला है और यहां ट्रैवल व्यवसाय से जुडा था। ये भी बात सामने आई है कि युवक के पिता सरकारी नौकरी में हैं।

Murder in Dehradun उत्तराखण्ड के मसूरी स्थित होटल में युवक की गला रेत कर हत्या कर दी गई। युवक रुडकी के आदर्श नगर का रहने वाला है और होटल में वो एक लडकी
Murder in Dehradun उत्तराखण्ड के मसूरी स्थित होटल में युवक की गला रेत कर हत्या कर दी गई। युवक रुडकी के आदर्श नगर का रहने वाला है और होटल में वो एक लडकी
Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *