दुल्हे ने हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर : सुहागरात के दिन संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुआ दुल्हा हरिद्वार में मिला है। मामला यूपी के मेरठ का है जहां सरधना निवासी दुल्हो मोहसिन उर्फ मोनू 27 नवंबर को घर से सुहागरात वाले दिन लापता हो गया था। काफी तलाशने के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चल पा रहा था। वहीं दूसरी ओर दुल्हे ने हरिद्वार में तीन दिन बिताये और वो तीन दिन तक हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर रहा। इस बीच उसने अपने पिता को फोन किया और तब जाकर मेरठ पुलिस उसे अपने साथ ले गई।
क्या हुआ पूरा मामला
पुलिस ने बताया कि मोहसिन की शादी बडे धूमधाम से हुई थी। सुहागरात से पहले वो घर से ये कहते हुए निकला था कि बल्ब लेने जा रहा है। लेकिन वापस नहीं लौटा। इससे घरवाले और दुल्हन परेशान हो गई। दुल्हे को कई जगह तलाशा लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया। पुलिस को उसकी लोकेशन गंगनहर के किनारे मिली। जिससे दुल्हे के कोई गलत कदम उठाने की आशंका घर कर गई।
दुल्हे ने हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर

सुहागरात को लेकर मानसिक तनाव में था दुल्हा
हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर तीन रातें बिताने के बाद दुल्हे ने किसी राहगीर से नंबर लेकर अपने पिता को फोन किया और खुद को ले जाने की बात कही। दुल्हे ने परिजनों और पुलिस को बताया कि सुहागरात को लेकर वो मानसिक दबाव और तनाव में था जिससे वो इतना परेशान हुआ कि घर से भाग आया। अब पुलिस और परिजन दुल्हे की काउसलिंग कर रहे हैं।



