करवाचौथ पर पति की चप्पल से पिटाई करवाचौथ पर पत्नी व्रत रखकर अपने पति का इंतजार कर रही थी लेकिन पति फोन बंद कर अपनी प्रेमिका के साथ रंगरेलियां मना रहा था। पेशे से प्राइमरी शिक्षक पति को पत्नी ने अपने भाईयों की मदद से रंगे हाथों पकड़ लिया और उसकी चप्पल से पिटाई कर दी। यही नहीं प्रेमिका को भी पीटा गया। लेकिन पति प्रेमिका को बचाने के लिए पत्नी व अपने सालों से भिड़ गया। मामला पुलिस तक पहुंचा बाद में दोनों पक्षों में समझौता हो गया।
शिक्षक का काफी समय से चल रहा था प्रेम प्रसंग
मामला यूपी के अमरोहा का है। बताया जा रहा है कि शिक्षक पहले प्राइमरी स्कूल में शिक्षा मित्र के तौर पर तैनात था लेकिन बाद में सहायक अध्यापक पद पर उसकी तैनाती हो गई। इस बीच स्कूल के पास ही आंगनबाडी केंद्र चलाने वाली युवती से अध्यापक की दोस्ती हो गई। दोनों का प्यार परवान चढा और पास की एक दुकान में दोनों मिलने लगे।
करवाचौथ पर पति की चप्पल से पिटाई
इधर करवाचौथ आया और पत्नी ने अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखा। दिन भर पत्नी इंतजार करती रही लेकिन देर रात तक भी जब पति नहीं आया तो पत्नी ने अपने भाईयों को बुलाया और सीधे पति के संभावित ठिकानों पर दबिश देकर शिक्षक पति को रंगे हाथों पकड़ लिया। इसके बाद पति और प्रेमिका को पीटा गया। लेकिन पति टस से मस नहीं हुआ। पति ने अपनी प्रेमिका के साथ ही रहने का वायदा किया। हालांकि किसी ने पत्नी ने पति को कूटने के बाद करवाचौथ मनाया और दोनों पक्षों में पुलिस की मौजूदगी में समझौता हो गया।
Average Rating