Haridwar Viral News
Haridwar Viral News सिडकुल थाना क्षेत्र में दो दिन पहले हुए युवक नीटू की हत्या के मामले का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। पुलिस जांच में सामने आया है कि मृतक की भाभी ने अपने प्रेमी व उसके साथी के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची और 5 लाख रुपये की सुपारी देकर नीटू की बेरहमी से हत्या करवा दी। इस पूरी साजिश के पीछे मकसद मृतक की जमीन पर कब्जा करना था।
हत्या की पूरी कहानी
पुलिस के अनुसार, 18 जुलाई को सिडकुल थाना क्षेत्र के डालूवाला मजबता में सड़क किनारे नीटू (पुत्र भूरी सिंह निवासी ग्राम खालाटीरा) का शव बरामद हुआ था। प्रारंभिक जांच में हत्या की आशंका जताई गई। मृतक के भाई राकेश ने 20 जुलाई को हत्या की एफआईआर दर्ज करवाई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की विशेष टीम ने सर्विलांस और सीसीटीवी के जरिए आरोपियों तक पहुंच बनाई।
जांच के दौरान पुलिस ने हजारा ग्रांट निवासी छोटा और अकबर को गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
साजिश में महिला की भूमिका

पुलिस के मुताबिक, आरोपी छोटा की दो साल पहले खालाटीरा गांव की सोनिया नाम की महिला से जान-पहचान हुई थी। महिला के पति ने जमीन बेचकर हैदराबाद में घर बसा लिया था। लेकिन महिला की नजर अपने देवर नीटू की जमीन पर थी। उसने प्रेमी छोटा को लालच दिया कि अगर वह नीटू की हत्या कर देगा तो वह गांव लौट आएगी और दोनों का रिश्ता बना रहेगा।
छोटा ने अपने साथी अकबर को भी इस साजिश में शामिल कर लिया और 5 लाख रुपये में हत्या की सुपारी तय हुई।
हत्या की वारदात ऐसे दी अंजाम
17 जुलाई की रात को छोटा ने नीटू को फुसलाकर दुकान पर बुलाया और ठेकेदार से पैसे दिलाने के बहाने डालू वाला मजबता ले गया। रास्ते में मौका देखकर अकबर ने नीटू के सिर पर गंडासे से वार कर दिया। जब नीटू तड़पने लगा तो छोटा ने भी उस पर कई वार किए जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
गिरफ्तार आरोपी
- छोटा पुत्र शाहिद – हजारा ग्रांट निवासी, उम्र 25 वर्ष।
- अकबर पुत्र निन्ना – हजारा ग्रांट निवासी, उम्र 40 वर्ष।
- सोनिया (महिला आरोपी) – मूल निवासी खालाटीरा, उम्र 32 वर्ष।
बॉक्स आइटम
मामले की प्रमुख बातें:
- महिला आरोपी ने प्रेमी के साथ मिलकर देवर की कराई हत्या
- हत्या की सुपारी 5 लाख रुपये में तय
- जमीन हड़पने के लालच में रची गई साजिश
- प्रेमी और उसके साथी ने गंडासे से की हत्या
- पुलिस ने 48 घंटे में किया खुलासा