Haridwar Viral News डॉक्टर की किस लापरवाही के कारण हुई महिलाओं की मौत, क्या आया जांच में, हत्या का केस चलेगा, पढें

Haridwar Viral News डॉक्टर की किस लापरवाही के कारण हुई महिलाओं की मौत, क्या आया जांच में, हत्या का केस चलेगा, पढें
शेयर करें !

Haridwar Viral News बहादराबाद के मां गंगा मे​टरनिटी एंड आई केयर अस्पताल में दो प्रसूताओं की मौत के मामले में पुलिस​ ने डॉक्टर और मेडिकल स्टॉफ के खिलाफ गैरइरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया है। वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग ने भी मामले में जांच बिठा दी है। शुरुआती जांच में महिला डॉक्टर स्वाति सैनी की घोर लापरवाही सामने आई है। यही नहीं अस्पताल में प्रशिक्षित स्टॉफ की भी कमी थी। ये भी सामने आया है कि महिला डॉक्टर प्रसूता की मौत की भनक लगने के बाद मौके से फरार हो गई है। फिलहाल अस्पताल को सील कर दिया गया है।

Haridwar Viral News

क्या बेहोश करने वाले डॉक्टर को बुलाया गया
नारसन की खुशबु की शादी दो साल पहले हुई थी और डॉक्टर स्वाति सैनी से ही खुशबु का पिछले एक साल से इलाज चल रहा था। खुशबु को डॉक्टर ने ही फोन कर रविवार को नार्मल डिलीवरी के लिए बुलाया था। लेकिन एन वक्त पर आपरेशन के लिए बात कहकर तीस हजार रुपए मांगने लगी।

View this post on Instagram

A post shared by news129 (@news129)


खुशबु के परिजनों का दावा है कि अस्पताल में आपरेशन के लिए एनस्थीसिया देने वाला कोई डॉक्टर नहीं आया। आपरेशन से डिलीवरी के चार घंटों बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई। लेकिन तब वहां ना तो डॉक्टर थी और ना ही कोई दूसरा डॉक्टर जो मरीज को देख सके। बाद में डॉक्टर आई और उसने दूसरे अस्पताल में ले जाने की बात कहकर हमे अपने साथ ले गई और दूसरे अस्पताल में छोडकर वहां से फरार हो गई।

Haridwar Viral News

खून की कमी और कर दिया आपरेशन
वहीं दूसरी प्रसूता मीनाक्षी का भी आपरेशन किया गया। लेकिन मीनाक्षी को खून की कमी थी और उसको एन वक्त पर बताया गया कि खून की जररुत है। परिजन खून लेकर आए और खून चढ़ाने के दौरान ही उसकी तबीयत खराब हो गई। तब तक आपरेशन हो चुका था। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में डॉक्टर आपरेशन के बाद चली गई और वहां प्रशिक्षित स्टॉफ नहीं था जो कुछ भी समझ नहीं पाया। डॉक्टर स्वाति सैनी की लापरवाही के चलते दोनों प्रसूताओं की मौत हो गई।

क्या बोला स्वास्थ्य विभाग
सीएमओ डा. आरके सिंह के अनुसार पूरे मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी बना दी गई है। शुरुआती जांच में लापरवाही सामने आई है। लेकिन मौत के कारणों की विस्तृत जांच के लिए कमेटी अपनी रिपोर्ट देगी। ​फिलहाल अस्पताल को सील कर उसका लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है। वहीं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इस तरह के सभी अस्पतालों पर कार्रवाई करने की मांग की है।