Haridwar Road Accident हरिद्वार में अपने रिश्तेदार के अंतिम संस्कार से लौट रहे युवक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक युवक की बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। गंभीर घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी दौराने उपचार मौत हो गई। श्यामपुर पुलिस ने पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
श्यमापुर के गैंडीखाता का रहने वाला है कमेलश सिंह
श्यामपुर पुलिस ने बताया कि हादसा शनिवार देर शाम हुआ। गैंडीखाता निवासी कमेलश सिंह उम्र करीब 35 साल अपने रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में चंडीघाट शमशान घाट गया था। वापस आते हुए उसकी बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। सूचना पर पुलिस ने कमेलश को अस्पताल भिजवाया जहां उसकी मौत हो गई। इस संबंध में अभी तक तहरीर नहीं मिल पाई है।
Haridwar Road Accident

वहीं घटना के बाद परिवार में मातम छा गया। कमलेश सिंह दिहाडी मजदूर था और अपने परिवार की जिम्मेदारी कमलेश के कंधों पर ही थी। स्थानीय लोगों ने प्रशासन ने कमलेश के परिवार को आर्थिक मदद देने की मांग की है।




