Haridwar News युवती को प्रेम-जाल में फंसाकर प्रताड़ित करने और उसकी अश्लील तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। देवबंद निवासी एक युवक पर शादी के लिए दबाव बनाने, गाली-गलौज करने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रिश्तेदारी में हुई थी जान-पहचान
पीड़िता द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार, आरोपी अक्षय सिंह पुत्र कुलदीप सिंह, निवासी देवबंद के मोहल्ले में पीड़िता की रिश्तेदारी है। इसी दौरान दोनों के बीच जान-पहचान हुई और फोन पर बातचीत शुरू हो गई। आरोप है कि अक्षय ने इस जान-पहचान का गलत फायदा उठाना शुरू कर दिया और युवती को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगा।
शादी तय होने पर पार की हदें
मामला तब और बिगड़ गया जब पीड़िता के परिजनों ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी। इससे नाराज होकर आरोपी ने युवती पर खुद से शादी करने का दबाव बनाया। पीड़िता का आरोप है कि अक्षय ने उसे धमकी दी कि वह उसके अलावा किसी और से शादी नहीं कर सकती। इनकार करने पर आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी और अंजाम भुगतने की बात कही।
इंस्टाग्राम पर वायरल की अश्लील तस्वीरें
हैरानी की बात यह है कि जब युवती ने आरोपी की बात नहीं मानी, तो उसने पीड़िता की अश्लील और न्यूड तस्वीरें इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दीं। इस हरकत से युवती की सामाजिक छवि को गहरा धक्का लगा है। पीड़िता का कहना है कि जब उसने और उसके परिजनों ने आरोपी के परिवार से शिकायत की, तो उन्होंने कार्रवाई करने के बजाय अपने बेटे का ही पक्ष लिया।
पुलिस की कार्रवाई
नगर कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोपी अक्षय सिंह के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से साक्ष्य जुटा रही है और जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी।



