Elephant Attack स्कूटी के सामने आया हाथी, बच्चे को पटककर मारा, माता—पिता ने किसी तरह बचाई जान

Elephant Attack स्कूटी के सामने आया हाथी, बच्चे को पटककर मारा, माता—पिता ने किसी तरह बचाई जान
शेयर करें !

Elephant Attack उत्तराखण्ड के देहरादून में दिल दहला देने वाला मामला सामने आ रहा है। थानो वाला रेंज में कालू सिद्ध मंदिर मार्ग पर स्कूटी पर जा रहे एक परिवार के सामने हाथी आ गया। हाथी ने बीच में बैठे 12 साल के बच्चे को सूंड से उठा लिया और पटककर मार दिया। माता पिता ने किसी तरह झाडियों में छुपकर अपनी जान बचाई। बाद में पिता ने​ किसी तरह हाथी को वहां से भगाया और पुलिस को सूचना दी।

Elephant Attack

छठी कक्षा का छात्र था कुणाल
जानकारी के अनुसार कोठारी मोहल्ला जौलीग्रांट निवासी कमल थापा अपनी पत्नी नीलम और 12 साल के पुत्र कुणाल के साथ स्कूटी पर कालू सिद्ध मंदिर की ओर जा रहे थे। स्कूटी में कुणाल बीच में बैठा था अचानक हाथी उनके सामने आ गया और स्कूटी अनियंत्रित होकर गिर गई।

Elephant Attack स्कूटी के सामने आया हाथी, बच्चे को पटककर मारा, माता—पिता ने किसी तरह बचाई जान
Elephant Attack स्कूटी के सामने आया हाथी, बच्चे को पटककर मारा, माता—पिता ने किसी तरह बचाई जान


हाथी ने कुणाल को सूंड में लपेट लिया और उसे पटक दिया। हाथी के हमले से पिता कमल और मां नीलम ने किसी तरह अपनी जान बचाई। बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंच किसी तरह दोनों का रेस्क्यू किया। घटना से परिवार में मातम छा गया। पुलिस ने बताया कि कुणाल छठी कक्षा का छात्र था।