हरिद्वार में डॉक्टर की हत्या: सात हजार रुपए के लिए कर दी डॉक्टर की हत्या, बदमाशों का कबूलनामा, देखें वीडियो

हरिद्वार में डॉक्टर की हत्या: सात हजार रुपए के लिए कर दी डॉक्टर की हत्या, बदमाशों का कबूलनामा, देखें वीडियो

शेयर करें !

हरिद्वार में डॉक्टर की हत्या करने वाले बदमाशों का पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया। दो बदमाशों को गोली लगी है जबकि एक को मौके से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस का दावा है कि डॉक्टर गोपाल गुप्ता की हत्या लूट के चलते की गई थी और हत्या के बाद उनके पास मौजूद सात हजार रुपए, घड़ी, बाइक व अन्य सामान लूट लिया गया था। तीनों बदमाश देवबंद सहारनपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

हरिद्वार में डॉक्टर की हत्या

क्या था पूरा मामला
31 जनवरी को जिला अस्पताल में तैनात डा. गोपाल गुप्ता का शव बहादराबाद में नहर पटरी पर मिला था। पोस्टमार्टम में हत्या की पुष्टि हुई थी। गला दबाकर गोपाल गुप्ता की हत्या की गई थी। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद बदमाशों की पहचान की और देर रात एनकाउंटर के बाद तीनों को गिरफ्तार कर लिया। इनकी पहचान मुदस्सर और समीर निवासी देवबंद उत्तर प्रदेश के तौर पर हुई है। जबकि अशरफ निवासी गाजियाबाद यूपी को मौके से गिरफ्तार किया गया है।

हरिद्वार में डॉक्टर की हत्या: सात हजार रुपए के लिए कर दी डॉक्टर की हत्या, बदमाशों का कबूलनामा, देखें वीडियो
हरिद्वार में डॉक्टर की हत्या: सात हजार रुपए के लिए कर दी डॉक्टर की हत्या, बदमाशों का कबूलनामा, देखें वीडियो

महज सात हजार रुपए के लिए कर दी हत्या
पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि शराब पीने के बाद उन्होंने डॉक्टर का गला दबाकर हत्या कर दी और उसकी जेब में रखे करीब सात हजार रुपए लूट लिए। डॉक्टर की बाइक भी लूट कर फरार हो गए। क्षेत्र में सीसीटीवी भी ना होने के कारण बदमाशों का सुराग नहीं लग पा रहा था। लेकिन किसी तरह पुलिस बदमाशों तक पहुंच गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *