देहरादून रिटायर प्रिंसीपल की हत्या कर शव के टुकड़े सहारनपुर में नहर में फेंकने के मामले में फरार चल रहे आरोपी पति पत्नी पर देहरादून पुलिस ने ईनाम घोषित कर दिया है। दावा किया जा रहा है कि प्रोपर्टी विवाद में पति पत्नी ने 80 साल के बुजुर्ग रिटायर प्रिंसीपल श्यामलाल की दो फरवरी को हत्या कर दी थी और शव के टुकड़े कर अपने भाई के जरिए सहारनपुर नहर में फिंकवा दिए थे। सात फरवरी को शिकायत मिलने पर पुलिस को गीता चौधरी नाम की महिला से बुजुर्ग की बात होनी के सुराग मिले जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ। आरोपी हिंमाशु चौधरी देहरादून के एक मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस का छात्र है जो देहरादून में अपनी पत्नी गीता के साथ किराए पर रहता था। दोनों हरिद्वार के रुडकी के रहने वाले हैं।
देहरादून रिटायर प्रिंसीपल की हत्या में पति—पत्नी
क्या है पूरा मामला
पटेलनगर निवासी रिटायर प्रधानाचार्य श्यामलाल की हत्या के मामले में दो आरोपित फरार हैं। वांछित सुनहरा रोड, रुड़की निवासी आरोपित हिमांशु चौधरी (एमबीबीएस का छात्र) और उसकी देहरादून किशननगर एक्सटेंशन निवासी पत्नी गीता पर पुलिस ने 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि हत्या के मामले में पुलिस आरोपित अजय कुमार और उसके जीजा धनराज चावला को सहारनपुर से गिरफ्तार कर चुकी है, जो वर्तमान में जेल में बंद हैं। जांच में सामने आया है कि महिला गीता ने पति हिमांशु चौधरी के साथ मिलकर दो फरवरी को श्यामलाल की बेरहमी से हत्या कर दी थी।
दो दिनों तक पति पत्नी ने बुजुर्ग के टुकड़े कर अपने घर में रखे और बाद में चार फरवरी को गीता ने अपने भाई अजय और धनराज चावला को देवबंद से देहरादून बुलाया। इसके बाद बोरी में शव को सहारनपुर ले जाकर नदी में फेंक दिया। गीता मूल रूप से सहारनपुर के देवबंद के मोहल्ला कायस्थ वाड़ा की रहने वाली है और उसने हिमांशु से दूसरी शादी की है।
महाराष्ट्र में मिली आखिरी लोकेशन
बुजुर्ग श्यामलाल दो फरवरी को घर से लापता हो गए थे, जबकि उनकी बेटी निधि राठौर ने पांच दिन बाद सात फरवरी को पटेलनगर कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई। जांच के बाद पुलिस जब देवबंद पहुंची तो आरोपित गीता व उसके पति को इसकी भनक लग गई। पुलिस आरोपितों तक पहुंचती, इससे पहले 11 फरवरी को दोनों देहरादून से फरार हो गए। पुलिस को महाराष्ट्र तक दोनों की लोकेशन मिली, लेकिन इसके बाद उनकी लोकेशन नहीं मिली। पटेलनगर कोतवाली पुलिस व एसओजी की टीमें आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है।
देहरादून रिटायर प्रिंसीपल की हत्या में पति—पत्नी

पढे दोनों के नाम
1- हिमांशु चौधरी पुत्र सतीश निवासी: नई बस्ती, सुनहरा रोड, रूडकी, जनपद हरिद्वार
2- गीता पत्नी हिमांशु निवासी उपरोक्त, मायका – मौहल्ला कायस्थ वाडा, देवबंद, जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश, हाल – किशन नगर एक्सटेंशन, सिरमोर मार्ग, देहरादून