विनय त्यागी वेंटिलेटर पर, हरिद्वार पुलिस ने दोनों शूटर गिरफ्तार किए, त्यागी गैंग के गुर्गे निकले दोनों शूटर

हरिद्वार। धर्मनगरी के लक्सर क्षेत्र में बुधवार को उस वक्त सनसनी फैल गई, जब रुड़की जेल से पेशी पर लाए जा रहे कुख्यात अपराधी विनय त्यागी पर बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस दुस्साहसिक वारदात में विनय त्यागी को तीन गोलियां लगी हैं, जबकि सुरक्षा में तैनात दो पुलिसकर्मी भी छर्रे लगने से घायल हुए हैं। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घेराबंदी कर दो हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है।

जाम का फायदा उठाकर बरसाईं गोलियां

​घटना दोपहर उस वक्त हुई जब पुलिस की टीम टाटा सूमो वाहन से विनय त्यागी को लक्सर कोर्ट ले जा रही थी। लक्सर रेलवे ओवरब्रिज पर ट्रैफिक जाम होने के कारण जैसे ही पुलिस का वाहन रुका, घात लगाकर बैठे दो नकाबपोश बदमाशों ने खिड़की से विनय को निशाना बनाकर गोलियां चलानी शुरू कर दीं। अचानक हुई इस फायरिंग से वहां भगदड़ मच गई।

कांबिंग के बाद दबोचे गए शूटर

​वारदात को अंजाम देकर बदमाश मखियाली खुर्द गांव में अपनी बाइक छोड़कर खेतों की ओर भाग निकले। एसएसपी के निर्देश पर पुलिस और एसओजी की कई टीमों ने पूरे इलाके में सघन सर्च ऑपरेशन (कांबिंग) चलाया। आखिरकार पुलिस ने खानपुर के सिकंदरपुर गांव के पास से दो आरोपियों को दबोच लिया।

  • गिरफ्तार आरोपी: सन्नी त्यागी और अजय कुमार।
  • अपराधिक इतिहास: आरोपी सन्नी त्यागी पहले भी हत्या के एक मामले में जेल जा चुका है।
  • बरामदगी: पुलिस ने आरोपियों के पास से वारदात में इस्तेमाल हथियार बरामद कर लिए हैं।

पुरानी रंजिश और अपनों का ही हाथ

​प्रारंभिक जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि विनय त्यागी की हत्या की साजिश उसके अपने ही परिचितों ने रची थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार, आपसी रंजिश और वर्चस्व की लड़ाई के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस अब उन अन्य बदमाशों की तलाश कर रही है जिन्होंने इन शूटरों को बैकअप दिया या साजिश में शामिल रहे।

एम्स ऋषिकेश में जिंदगी की जंग

​गंभीर रूप से घायल विनय त्यागी को प्राथमिक उपचार के बाद तुरंत एम्स (AIIMS) ऋषिकेश रेफर किया गया। डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर शरीर में फंसी गोलियां निकाल दी हैं, लेकिन उसकी हालत अब भी नाजुक बनी हुई है और उसे वेंटिलेटर पर रखा गया है।

“वारदात के बाद जिलेभर में नाकेबंदी की गई थी। दो शूटरों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनसे पूछताछ जारी है। इस मामले में शामिल अन्य चेहरों को भी जल्द बेनकाब किया जाएगा।”

पुलिस प्रशासन, हरिद्वार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *