कलियर:-फर्जी खादिमों से परेशान जायरीन, अव्यवस्थाओं का बोल—बाला, शिकायत के बाद भी एक्शन नहीं

पिरान कलियर।
कलियर दरगाह साबिर पाक पर फर्जी खादिमो का आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा है,पिछले दिनों ज्वाइंट मजिस्ट्रेट द्वारा कुछ फर्जी खादिमो को दरगह से पकड़कर शांति भंग में चालान कर हल्की कार्रवाई की थी,उसके बाद दरगाह में कुछ दिन तो फर्जी खादिमो का आतंक कम रहा, लेकिन उसके बाद फिर से फर्जी खादिमो का आतंक दरगाह में बढ़ता जा रहा है,आए दिन दरगाह परिसर में अलग अलग स्थानों पर खड़े होकर केमरो की नजर से बचकर फर्जी खादिम फिर से जायरीनों से अवैध उगाही करने लगे है,दरगाह प्रशासन सब कुछ जानकर भी अनजान बना हुआ है,हलाकि पिछले दिनों एक अकीदतमंद ने पत्र देकर दरगाह साबिर पाक में आस्ताने पर खड़े होकर धक्का-मुक्की गाली गलौज करने वाले फर्जी खादिमो और ठेकेदार के गूर्गो की शिकायत मुख्यमंत्री ओर जिलाधिकारी से कर कार्रवाई की मांग की थी लेकिन उस पत्र पर भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है,आपको बता दे दरगाह साबिर पाक में अव्यवस्था और बदइंतजामी को लेकर कलियर निवासी असद साबरी ने मुख्यमंत्री उत्तराखंड,जिलाधिकारी हरिद्वार ओर ज्वाईंट मजिस्ट्रेट रूडकी को पिछले दिनों एक पत्र देकर बताया था की दरगाह साबिर पाक में करोड़ों लोगों की आस्था है।देश विदेश से प्रतिदिन हजारों लोग यहा अपनी आस्था लेकर आते है और मन्नत मुरादे मांगते हैं। लेकिन पिछले कुछ वर्षो से दरगाह साबिर पाक में असामाजिक तत्व और तथाकथित खादिमो का आतंक बढ़ता जा रहा है।आये दिन इन असमाजिक तत्वों की दरगाह आस्ताने पर मारपीट गालीगलौज,धक्का मुक्की की वीडियो सामने आते रहे है जिससे दरगाह की पवित्रता और गरिमा को ठेस पहुच रही है।बाहर से आने वाले श्रद्धालु जायरीनो व स्थनीय लोगो मे आक्रोश बढ़ रहा है। लगातार इन तथाकथित लोगों की संख्या में इजफ़ा होता रहा है। यह कथित लोग बाहर से आने वाले जायरीनो को दरगाह का खादिम बता कर दान में आने वाली रकम को हड़प रहे हैं। पत्र में इन तथाकथित खादिम और ठेकेदार के गूर्गो के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की गई थी लेकिन अभी तक पत्र पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है!

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *