Uttrakhand Viral Video: बरसाती नदी में बही कार, जल्दबाजी बनी कारण, देखें वीडियो

रत्नमणी डोभाल। Uttrakhand Viral Video उत्तराखंड के कोटद्वार में मंगलवार सुबह हादसा हो गया यहां बरसाती नदी को पार करते हुए एक कार पानी की चपेट में आ गई और देखते ही देखते नदी के बहाव में बह गई । हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है क्योंकि चालक ने जल्द ही भांप लिया था कि कार बहने वाली है और उसने खुद कर अपनी जान बचा ली थी।

uttrakhand viral video

फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है इस तरह के वीडियो उत्तराखंड में देखने को मिले हैं। जब कार और बस बरसाती नदियों को चपेट में आए हो कुछ दिन पहले नैनीताल के रामनगर में बस फस गई थी। वहीं देहरादून में भी एक बस पलट गई थी। जबकि हरिद्वार बिजनौर मार्ग पर नेपाल से आ रही यात्रियों की बस बीच में फंस गई थी जिसे बाद में क्रेन से निकला गया।

पुलिस लगातार लोगों से बरसात के मौसम में एहतियात बरतने के लिए कह रही है और बरसाती नदी और नालों के उफान पर होने के चलते इंतजार करने की अपील कर रही है। बावजूद इसके लोग अपनी जान जोखिम में डालकर हादसों का शिकार हो रहे हैं।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *