Rantmani Dobhal
उत्तराखंड के देहरादून से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक घर में आग लगने के कारण 4 मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। लेकिन जब तक दमकल कर्मचारी आग पर काबू पाते तब तक आग 4 बच्चों को अपनी लपेट में ले चुकी थी। Uttrakhand Fire Accident
हादसा देहरादून के विकास नगर में तयोनी पुल के पास हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार टोंस नदी के पास सूरत राम जोशी का घर है जो शिक्षा विभाग से रिटायर कर्मचारी है। ये एक बहुमंजिला इमारत है जहां कई परिवार साथ रहते थे।Uttrakhand Fire Accident
बताया जा रहा है कि गुरुवार दोपहर अचानक इसमें आग लग गई और आग देखते ही देखते बहुत ज्यादा बढ़ गई और पूरे घर को आग ने अपने लपेटे में ले लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घर में 4 बच्चे मौजूद थे जिन की आग में दम घुटने और जलने के कारण मौत हो गई। इन बच्चों की शिनाख्त सोनम, रिद्धि , मिस्टी और सेजल के तौर पर हुई है । वहीं कई लोगों के झुलसने की भी खबर है । हालांकि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है लेकिन बताया जा रहा है कि सिलेंडर फटने के कारण आग लगी है।
- test

- BHEL Haridwar News कर्ज के दलदल में फंसा बीएचईएल कर्मी, फांसी लगाकर दी जान

- Haridwar News महिला मित्र का रिश्ता तय होते ही इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दी अश्लील तस्वीरें, क्या है पूरा मामला

- प्राचीन पीर रतन मंदिर पर बुल्डोजर की कार्रवाई से सनातनियों में रोष, ज्ञापन सौंप मंदिर की जमीन वापस देने की मांग

- Haridwar Viral News गंगा में मिली युवती की पहचान हुई, हरियाणा की रहने वाली है, क्या हुआ था



