तीसरी बार विधायक बने फुरकान को बधाई देने पहुँच रहे कार्यकर्ता

अतीक साबरी:
पिरान कलियर। विधानसभा चुनाव के परिणाम आने और जीत दर्ज करने के बाद समर्थक अपने-अपने प्रत्याशियों को जीत की बधाई देने का सिलसिला लगातार जारी है। कलियर विधानसभा से जीत की हैट्रिक लगाने के बाद हाजी फुरकान अहमद को उनके समर्थक लगातार उन को जीत की बधाई दे रहे हैं।भारापुर निवासी कार्यकर्ता खुर्शीद आलम, लियाकत अली, दाऊद, मास्टर मेहरबान ने विधायक हाजी फुरकान अहमद से उनके आवास पर मुलाकात कर उनको जीत की शुभकामनाएं दी और कहा कि क्षेत्र की जनता ने जो प्यार और सम्मान दिया है उनकी भावनाओं और कलियर विधानसभा क्षेत्र के रुके विकास कार्यों को गति देने का काम करें। उन्होंने कहा कि हाजी फुरकान अहमद ने हरिद्वार जिले में सबसे अधिक मतों से जीत दर्ज की है यह सब जनता और कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम है।

Share News
error: Content is protected !!