wife murdered husband over sex relation with lover

भेलकर्मी को पत्नी ने जहर देकर मारने का प्रयास किया, वीडियो सामने आने के बाद पत्नी गिरफ्तार

विकास कुमार।

पति को जहर देकर मारने के आरोप में रानीपुर पुलिस ने पत्नी को गिरफ्तार किया है । रानीपुर पुलिस के मुताबिक पीड़ित पति BHEL कर्मचारी है और भेल के ब्लॉक 3 में बतौर आर्टिजन काम करता है। रानीपुर पुलिस ने बताया पीड़ित पति सागर मल जालप ने आरोप लगाया था कि उसकी पत्नी राधा जालप निवासी ग्राम शिव लक्ष्मी नारायण मंदिर जिला बीकानेर राजस्थान ने उसके साथ गाली गलौज की। उनसे आरोप लगाया कि पत्नी ने जान से मारने की धमकी देते हुए लक्ष्मण रेखा चौक नामक कीटनाशक उसके मुंह में डालकर मारने का प्रयास किया।

इस मामले में पुलिस ने आईपीसी की धारा 324 504 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया था। दौरान विवेचना सब इंस्पेक्टर मेराजुद्दीन ने घटना का एक वीडियो भी बरामद किया, जिसमें कथित तौर पर पत्नी पीड़ित के मुंह में कीटनाशक डालते हुए दिख रही है। इस मामले में पुलिस ने 324 आईपीसी धारा 307 (हत्या के प्रयास) में तब्दील कर दिया. इसके बाद 28 अगस्त को पुलिस ने भेलकर्मी की पत्नी राधा को हत्या के प्रयास में गिरफ्तार कर लिया जिसे न्यायालय के सामने पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। रानीपुर थाना प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि मुकदमा 15 जून को लिखा गया था।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *