haridwar police

हरिद्वार के प्रखर समाजसेवी की पत्नी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता, पुलिस जांच में जुटी

विकास कुमार।

पर्यावरण और गंगा को प्रदूषण मुक्त करने के लिए काम करने वाली एक संस्था के प्रमुख समाजसेवी की पत्नी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई है।समाजसेवी ने इस संबंध में नगर कोतवाली पुलिस से संपर्क किया है। हालांकि अभी इस मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। लेकिन पुलिस को जानकारी लगी है कि समाजसेवी की पत्नी ने अपने पुरुष मित्र के साथ देहरादून पुलिस से संपर्क साधा है । नगर कोतवाली पुलिस ने बताया कि युवती के परिजन लापता होने की रिपोर्ट लेकर आए थे।लेकिन अभी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई हैं। वही यह भी जानकारी सामने आई है कि महिला ने देहरादून पुलिस से संपर्क साधा है जहां उसके साथ एक पुरुष मित्र भी होना बताया जा रहा है। फिलहाल कहानी क्या है इस पूरे मामले की पड़ताल करने की कोशिश की जा रही है। गौरतलब है कि समाजसेवी ने पिछले कुछ समय में अफसरों और नेताओं के दरबार में सीधी एंट्री बनाने में कामयाबी हासिल की है। और अपना अधिकतर समय कथित तौर पर समाज सेवा में ही लगा रहे हैं। लेकिन इस बीच उनकी पत्नी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई जो कई गंभीर सवाल पैदा करती है।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *