Ateeq Sabri
पुलिस ने थाना पथरी के एकड गांव के रहने वाली सतवीर की हत्या का खुलासा करते हुए सतवीर की पत्नी और दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि सतवीर की हत्या उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी से मिलकर करवाई थी, चूंकि सतवीर दोनों के अवैध संबंधों में रोडा बन रह रहा था। wife killed husband with her lover in haridwar
खेत में करता था भाई का साला, हो गया प्यार, बन गए अवैध संबंध
थाना गंगनहर थाने में वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि 30 अगस्त को सालियर मंगलौर रोड पर सतबीर पुत्र कुलबीर निवासी एकड़ थाना पथरी का शव मिला था। पोस्टमार्टम में सतबीर को गोली लगने और गला रेत कर मारने की पुषिट हुइ्र थी। जांच में ये बात सामने आई थी कि सतवीर अपने दोस्तों के साथ पंजाब जाने के लिए निकला था।
एसपी देहात परमिंद्र डोभाल ने बताया कि सतवीर की पत्नी नवनीत कौर का उसके भाई के साले गुरुसेवक देओल पुत्र कर्मवीर सिंह निवासी ग्राम मदपुरी थाना बड़ापुर जिला बिजनौर से प्रेम प्रसंग चल रहा था और दोनों के बीच अवैध संबंध बन गए थे। इस बीच दोनों मिलन के पति सतवीर रोडा बन रहा था। नवनीत कौर दो बच्चों की मां है और सतवीर की हत्या के लिए गुरुसेवक से मिलकर प्लान बनाया। इसके लिए गुरुसेवक ने अपने दोस्त सोनू कुमार पुत्र खुशीराम निवासी हिदायतपुर अफजलगढ़ बिजनौर का साथ लिया और सतवीर की कार में सवार होकर सालियर रोड पर पहुंचकर पहले उसे गोली मारी और बाद में उसका गला रेंत दिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

खबरों को व्हाट्सएप पर पाने के लिए हमारे ग्रुप से जुड़े क्लिक करें