विकास कुमार।
हरिद्वार में पति से नाराज पत्नी ने गंगा में छलांग लगा दी। पत्नी को बचाने के लिए पति भी गंगा में कूदा। वहीं स्थानीय युवकों ने किसी तरह पत्नी को बचा लिया लेकिन पति लहरों में समा गया। देर शाम तक पत्नी का कुछ पता नहीं चल पाया था। वहीं बुधवार को भी एक विवाहिता ने जो चार माह की गर्भवती थी, ने अपने पति की प्रताडना से परेशान गंगा में छलांग लगा दी थी, जिसे स्थानीय युवकों ने बचा लिया था।
शहर कोतवाल राजेश साह ने बताया कि खड़खड़ी निवासी सोनू हरकी पैड़ी के आस पास फूल बेचता है। उसका अपनी पत्नी सुनिल के साथ किसी बात को लेकर मनमुटाव हो गया। पत्नी गुस्से में हरकी पैड़ी पहुंची और हाथी पुल से गंगा में छलांग लगा दी। उसे बचाने के लिए सोनू भी गंगा में कूद गया। इस बीच गंगा घाट पर मौजूद तैराक युवक भी गंगा में कूद पड़े और उन्होंने सोनू की पत्नी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। लेकिन सोनू का कुछ पता नहीं चल पाया।पुलिस को सोनू के परिचितों से पता चला है कि वह तैराक है, इसलिए आगे जाकर निकल गया होगा और जानबूझकर घर नहीं आ रहा होगा। ताकि उसकी पत्नी दोबारा झगड़ा न करे।
हरिद्वार: पत्नी को बचाने पति गंगा में कूदा, पत्नी को बचाया लेकिन पति खुद डूब गया
Share News