विकास कुमार।
घर से काम के लिए निकला पति भगत सिंह चौक के पास बने गांधी पार्क में अपनी गर्लफ्रेंड के साथ गुनगुनी धूप का मजा ले रहा था। लेकिन पत्नी को इसकी भनक लग गई और पत्नी ने पार्क में पहुंचकर गर्लफ्रेंड को लपेटे में ले लिया। गर्लफ्रेंड की पिटाई होता देख पति मौके से फरार हो गया। वहीं बेचोरी गर्लफ्रेंड का हाल देखे पार्क में बैठे दूसरे बाबू—सोना किस्म के जोडे भी पार्क से रफूचक्कर हो गए। बाद में पत्नी ने गर्लफ्रेंड को चेतावनी देकर जाने दिया। वहीं पति पार्क के बाहर सडक किनारे अपनी सोना बाबू की पिटाई होते देखता रहा। घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। wife fight with husband girlfriend in Haridwar park
—————————————————
पार्क में जोडों का जमावडा, पत्नी को कैसे चला पता
हरिद्वार के पार्कों का सबसे ज्यादा फायदा सोना—बाबू किस्म के जोडे उठा रहे हैं। बीएचईएल स्टेडियम और इसके पीछे का मार्ग भी चर्चा का विषय बना हुआ है जहां जोडे अक्सर झाडियों के पीछे इश्क का इजहार करते नजर आ जाते हैं। ताजा मामला गांधी पार्क का बताया जा रहा है। वहीं ये भी बात सामने आ रही है कि गर्लफ्रेंड के साथ पार्क में धूप सेंक रहा युवक मध्य हरिद्वार का रहने वाला है और सिडकुल की एक कंपनी में काम करता है। रोज की तरह पति सिडकुल काम करने की बात कहकर घर से निकला था। लेकिन पत्नी को कंपनी से फोन आया कि उसका पति पिछले कुछ दिनों से छुट्टी मार रहा है। हालांकि तब पत्नी रानीपुर मोड किसी काम से आई थी और बीएचईएल की तरफ जा रही थी। तभी उसे पार्क में उसके पति की बाइक दिख गई। जिसके बाद उसने पति की रंगरेलियां पकड ली।
- Sex Racket in Haridwar वरिष्ठ समाजसेवी चला रहा था सेक्स रैकेट, पंजाब की लड़कियां गिरफ्तार, हरिद्वार के इस इलाके से जुड़े तार
- Spa Center In Dehradun Sex Racket का खुलासा, हरिद्वार, देहरादून, यूपी की आठ लड़कियां आजाद कराई, जस्ट डायल से जुड़े सेक्स रैकेट के तार
- Sex Racket in Dehradun तीन लड़कियों सहित छह गिरफ्तार, ऐसा होता था पूरा धंधा आपरेट, देखें वीडियो
- High Profile Sex Racket in Haridwar पंजाब, दिल्ली की लड़कियां गिरफ्तर, बिजनौर का दलाल फरार, व्हट्सएप चैट ने खोले कई राज
- हरिद्वार होटल में कसीनो पार्टी : नेताजी ने अरेंज की जुआ पार्टी, बुलाई विदेशी लड़कियां, पकड़े गए सरकारी मास्टर, नामी व्यापारी
