wife beat husband girlfriend on Karvachauth shopping in up

करवाचौथ: गर्लफ्रेंड को शॉपिंग करवा रहा था पति, पत्नी ने सरेआम पीटा, देखें वीडियो

विकास कुमार।
कथित गर्लफ्रेंड को करवाचौथ की शॉपिंग करवा रहे पति को उसकी पत्नी व अन्य रिश्तेदारों ने सरेआम जमकर पीटा। यही नहीं पति की कथित महिला दोस्त को भी नहीं बख्शा। पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो यूपी के गाजियाबाद का बताया जा रहा है। wife beat husband girlfriend on Karvachauth shopping in up


wife beat husband girlfriend on Karvachauth shopping in up
wife beat husband girlfriend on Karvachauth shopping in up

वीडियो में बाजार में खरीदारी कर रहे लोग पति और उसकी गर्लफ्रेंड को पिटता देख रहे हैं। वहीं जब कुछ महिलाओं ने बीच बचाव किया तो बताया गया कि अपनी पत्नी को घर में छोडकर दूसरी महिला के साथ घूम रहा है। वहीं काफी देर तक हंगामा होने के बाद दोनों पक्ष वहां से चले गए। इसके बाद सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ। जिसे अभी तक लाखों लोग देख चुके हैं।

Read This also


हालांकि ये कोई पहला मामला नहीं है जब किसी पत्नी ने अपने पति को दूसरी महिला के साथ रंगे हाथों पकडा हो। इससे पहले यूपी में ही एक भाजपा नेता को उसकी पत्नी ने दूसरी महिला मित्र के साथ पकडा था और मारपीट की थी। वहीं यूपी में ही आम आदमी पार्टी के एक नेता को भी इसी तरह पीटा गया था।

Share News
error: Content is protected !!