कुणाल दरगन।
उत्तराखण्ड के उधम सिंह नगर जनपद के काशीपुर के केलाखड़ा में हुए जसवंत हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने जसवंत की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है। साथ ही उस साजिश का भी पर्दाफाश कर दिया, जिसमें पत्नी और उसके आशिक ने पुलिस को गुमराह करने के लिए हत्याकांड को साम्प्रदायिक रंग देने का ताना बाना बुना गया था। पुलिस ने हत्या में प्रयोग किया गया तमंचा भी बरामद कर लिया है।
एएसपी राजेश भट्ट ने वारदात का खुलासा करते हुए बताया कि दीवाली के रोज जसवंत की घर में ही गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। सुबह घटना की जानकारी उसकी पत्नी सुरजीत कौर ने लोगों को दी थी। पुलिस को मौके से एक नोट मिला था जिसके जरिए किसी अन्य समुदाय के युवक पर हत्या की सुई घूम रही थी। लेकिन जांच में सामने आया कि सुरजीत कौर का जसपुर निवासी रणजीत सिंह पुत्र प्यारा सिंह से अवैध संबंध थे और इसके बार में उसके पति जसवंत को शक था।
इसी शक के कारण सुरजीत कौर परेशान रहती थी। लिहाजा, उसने अपने प्रेमी रणजीत से मिलकर हत्या की साजिश को रच डाला। पुलिस ने तमाम सबूत एकत्र कर सुरजीत से पूछताछ शुरू की तो पहले तो उसने पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया और लेकिन पुलिस के सबूतों और जांच पडताल के आगे वो टूट गई और अपना जुर्म कबूल कर लिया।
राजेश भट्ट ने बताया कि सुरजीत और रणजीत ने जसवंत के चेहरे पर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी थी और पास में एक नोट छोडा था, जिस पर उसने मामले को साम्प्रदायिक रंग देन की कोशिश करते हुए कुछ लिखवाया था, जिससे लिखवाया गया था वो सुरजीत कौर का भतीजा था और उसके बयान भी पुलिस ने कर लिए हैं। दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

पत्नी ने प्रेमी से करा दी पति की हत्या, पुलिस को गुमराह करने को चली ये चाल, लेकिन फंस गई
Share News