कुणाल दरगन।
हरिद्वार के झबरेड़ा क्षेत्र में पति की हत्या के आरोप में पुलिस ने पत्नी को गिरफ्तार किया है। यही नहीं घर गला घोंटने के बाद पत्नी ने अपने पति का शव घसीट कर उसे घर के बाहर सड़क पर फेंक दिया और उसके उपर त्रिपाल भी डाल दी।
सीओ मंगलौर ने वारदात का खुलासा करते हुए बताया कि झबरेड़ा में शुक्रवार को शाहनवाज पुत्र शमशाद निवासी शेखपुरा कदीम जिला सहारनपुर का शव उसके घर के बाहर ही मिला था। मृतक पिछले दो माह से अपने बहनोई अहसान के घर नूरबस्ती झबरेड़ा में रह रहा था और पिछली 18 अक्टूबर को ही उसकी शादी कांधला, शामली निवासी मुस्कान के साथ हुई थी। शाहनवाज बेरोजगार था और नशे का आदी भी था। ये बात मुस्कान को पता नहीं थी और मुस्कान शादी के बाद से ही अपने पति के नशे की लत से परेशान थी।
गुरुवार रात शाहनवाज नशा करके घर लौटा और मुस्कान ने जब ऐतराज किया को शाहनवाज ने मुस्कान को बुरी तरह पीटा। इसके बाद शाहनवाज सो गया और इसी बीच मुस्कान ने नींद में अपने पति का गला घोंट कर उसे मार दिया। इसके बाद उसका शव घसीट कर बाहर फेंक दिया। पुलिस को पहला लगा था कि घटना शाहनवाज के किसी दोस्त ने की है। लेकिन जांच में पत्नी की भूमिका संदिग्ध रही और कडाई से पूछताछ करने पर पत्नी ने अपने जुर्म का इकबाल कर लिया।
Read this also : युवती ने फांसी लगाकर जान दी, सुसाइड नोट में पड़ोसन को ठहराया जिम्मेदार