हरिद्वार: अफसर पति ने डांटा तो पत्नी ने गला दबाकर कर दी हत्या, पत्नी ने बचने के लिए बुनी सुसाइड की कहानी

कुणाल दरगन।
ज्वालापुर पुलिस ने उत्तर प्रदेश निर्माण निगम में सीनियर अफसर की हत्या के मामले में पत्नी को गिरफ्तार किया है। हालांकि, हत्या का कोई ठोस कारण पुलिस नहीं पता लगा सकी, लेकिन जांच में सामने आया है​ कि दोनों के बीच घटना वाली रात झगड़ा हुआ था और इसी बीच पति ने उंची आवाज में बात की तो पत्नी ने गुस्से में पति का गला घोंटकर उसे मार दिया। वहीं पुलिस को गुमराह करने के लिए पत्नी ने पति के सुसाइड की कहानी बनाई थी, लेकिन पोस्टमार्टम रिपार्ट ने पत्नी की कहानी से परदा उठा दिया।
ज्वालापुर कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि जुलाई महीने में जर्स कंट्री के सुरक्षा कर्मी के द्वारा सिटी कंट्रोल रूम को सूचना दी कि फ्लैट नम्बर 118 के अंदर उस मैं किरायादार अमरदीप चौहान पुत्र एके चौहान निवासी मूल हाथरस उत्तर प्रदेश हाल प्रोजेक्ट मैनेजर उत्तर प्रदेश निर्माण निगम के द्वारा आत्महत्या कर ली। उक्त सूचना पर कोतवाली ज्वालापुर के द्वारा घटना स्थल पर जा कर मौका मुआयना किया व शव के पंचायत नामा कर शव का पोस्टमार्टम कराया गया, जिसकी रिपोर्ट के अनुसार मृतक की मौत का कारण गला घोंटकर होना पाया गया। जिस कारण पुलिस के द्वारा हत्या एंगल से भी जांच प्रारंभ कर दी थी। तभी नौ सितम्बर को मृतक की माँ सुनीता सिंह ने शिकायत देकर अपनी बहू नीता चौहान के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। जांच में अभियोग की विवेचना मैं सभी परिस्थिति जनक सबूत मृतक की पत्नी के विरुद्ध पायै गये जिस आधार पर आज कोतवाली ज्वालापुर पुलिस के द्वारा पुनः मृतक की पत्नी से पूछताछ की गई जिसने पूछ ताछ अपने जुर्म का इकबाल कर लिया है।

 

Share News
error: Content is protected !!