IMG 20210703 123907 resize 53 1

शिष्या से संत की धर्मपत्नी बनी तेजेंद्र कौर इस बड़े संत के खिलाफ बैठी धरने पर, माफिया गिरी का लगाया आरोप


IMG 20210703 123907 resize 53
तेजिंद्र कौर

विकास कुमार

हरिद्वार के बड़े संत की शिष्या से धर्मपत्नी बनी तेजिंदर कौर नाम की महिला ने हरिद्वार के दूसरे बड़े संत और निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद महाराज पर गंभीर आरोप लगाए हैं। तेजेंद्र कौर का आरोप है की आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने उनके पति दिवंगत स्वामी रसानंद महाराज की संपत्ति को हरिद्वार के एक बड़े प्रॉपर्टी डीलर से मिलकर खुर्द खुर्द का किया है। इस मामले में कार्रवाई को लेकर तेजेंद्र कौर देहरादून में धरने पर बैठ गई है। तेजेंद्र कौर ने कुछ दिन पहले हरिद्वार प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता भी की थी जिसमें उन्होंने कहा था की स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज उनके बच्चे के पिता ब्रह्मलीन स्वामी रसानंद महाराज की संपत्ति को लगातार फर्जी दस्तावेजों के आधार पर प्रॉपर्टी डीलर आशीष शर्मा उर्फ टुल्ली के जरिए बेच रहे हैं जबकि उन्हें ब्रह्मलीन स्वामी रसानंद की संपत्ति बेचना बेचने का कोई भी अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार इस मामले में कार्रवाई नहीं करती है तो उन्हें इच्छा मृत्यु की अनुमति प्रदान कर दी जाए। यही नहीं उन्होंने इस मांग को पूरी करने के लिए देहरादून में बुधवार से धरना शुरू कर दिया है।

गौरतलब है कि तेजेंद्र कौर ब्रह्मलीन संत स्वामी रसानंद महाराज की शिष्या थी लेकिन बाद में उनका दावा है कि रसानंद महाराज ने उनसे विधिवत शादी कर ली थी। और जिससे उनको एक बच्चा भी है इस बच्चे की डीएनए जांच भी उन्होंने करा ली जिसमें पाया गया कि बच्चा रसानन्द महाराज का ही है।

Share News