विकास कुमार/ऋषभ चौहान।
मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान होने के बाद अब शपथ ग्रहण समारोह 23 मार्च को देहरादून में होगा। लेकिन बडा सवाल अब ये है कि आखिर सीएम पुष्कर सिंह धामी के साथ कौन—कौन से मंत्री शपथ लेंगे। क्या इस बार युवा सीएम की टीम में कुछ युवा चेहरे शामिल हो सकते हैं और कौन से अनुभवी मंत्री दोबारा मंत्री बन सकते हैं। इस बारे में हमने देहरादून के सीनियर पत्रकारों अवनीश प्रेमी, योगेश कुमार, राव शफात अली और महावीर नेगी से बात की।
—————————————————
युवा चेहरों में ये हो सकते हैं शामिल
इस बार मंत्रिमंडल में कई नए चेहरे शामिल हो सकते हैं। इनमें ऋतु खंडूरी, सौरभ बहुगुणा, किशोर उपाध्याय, शैला रानी रावत, चंदन राम दास, प्रदीप बत्रा, मुन्ना सिंह चौहान, मोहन सिंह बिष्ट, उमेश शर्मा काउ में से कुछ की लॉटरी खुल सकती है।
————————————————
पुराने चेहरों में किस पर दांव
पुराने मंत्रियों में से मदन कौशिक, सुबोध उनियाल, अरविंद पांडे, बिशन सिंह चुफाल, रेखा आर्य दोबारा मंत्री बन सकते हैं।