विकास कुमार।
हरिद्वार में पूर्व मंत्री और नगर विधायक मदन कौशिक के करीबी प्रोपर्टी करोबारी ललित नैयर के घर ईडी के छापे के अफवाहों के बीच ललित नैयर ने साफ किया है कि उनके घर कोई छापा नहीं बल्कि उत्तराखण्ड सरकार के मंत्री सुबोध उनियाल चाय पीने पहुंचे थे। असल में मंत्री सुबोध उनियाल हरिद्वार में चल रही बॉस्केटबॉल प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेने आए थे। वहीं भाजपा नेता ललित नैयर एसोसिएशन में पदाधिकारी है और मंत्री सुबोध उनियाल को वो अपने निमंत्रण पर चाय के लिए कनखल स्थित घर ले गए। मंत्री का काफिला देख लोगों को ये लगा कि ईडी ने पूर्व मंत्री के करीबी बिल्डर ललित नैयर के घर ईडी का छापा पडा है। what is truth behind the ed raid in haridwar against former minister supporter
वहीं ईडी के सोशल मीडिया हैंडल पर भी हरिद्वार में छापा मारे जाने की कोई जानकारी नहीं है। वहीं सथानीय पुलिस ने भी इससे इनकार किया है। बिल्डर भाजपा नेता ललित नैयर ने बताया कि ये सब अफवाह कुछ लोग साजिशन चला रहे हैं। मेरे पास भी कई फोन आ रहे हैं लेकिन ये सब अफवाह है। हमारे घर पर चाय के लिए सुबोध उनियाल आए थे। वहीं बास्केट बॉल एसोसिएशन के एक पदाधिकारी ने भी इस बात की पुष्टि की है कि ललित नैयर एसोसिएशन के पदाधिकारी है और उत्तराखण्ड सरकार में मंत्री सुबोध उनियाल हरिद्वार आए थे और पुराने परिचित होने के नाते उनके घर गए थे। ऐसी मुझे जानकारी है।]
खबरों को व्हाट्सएप पर पाने के लिए हमारे ग्रुप से जुड़े क्लिक करें