बारिश ने खोली मेयर-मंत्री के दावों की पोल, जनता बोली तुमसे ना हो पायेगा

हरिद्वार।

हरिद्वार में लगातार हुई बारिश ने नेताओ के दावों की पोल खोलकर रख दी है। मेयर मनोज गर्ग और नगर विकास मंत्री मदन कौशिक के तमाम दावे बारिश में धुल गई।

 

रानीपुर मोड, कृष्णा नगर, जवालापुर और हरिद्वार के कई दूसरे इलाके जलमग्न हो गए। इन इलाकों में लोगों के घरों और दुकानों में पानी घुस आया।

 

लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। वही दूसरी और बारिश रुकने के घण्टों बाद भी रानीपुर मोड़ एरिया से पानी नही निकल पाया। कांग्रेस सरकार में बनी 44 लाख की योजना भी किसी काम नही आ सकी।

 

लोग अपने प्रिय नेताओं से पूछ रही है आखिर कब तक आप जनता को बाबा जी का ठुलु पकड़ाते रहोगे। हर बार बारिश होती है और जलभराव से लोगों का जीना दुश्वार हो जाता है। अर्पित सैनी ने बताया कि सुबह रानीपुर मोड पर कोई आ भी नही सकता था। हर जगह पानी ही पानी था। घंटों बाद भी पानी नही उतर पाया। वही कांग्रेस नेता संजय अग्रवाल ने बताया कि मेयर मनोज गर्ग और मंत्री मदन कौशिक पूरी तरह से नाकाम रहे है। हमेशा जनता को उन्होंने बेवकूफ बनाया है। लेकिन ज़मीन ओर इन लोगों ने कोई काम नही किया है। व्यापारी सिर्फ नुकसान झेलने के लिए बना है।

राजीव चौधारी ने बताया कि मेयर को बताना चाइये की उन्होंने जल भराव से निपटने के लिए क्या किया। वही मदन कौशिक भी दो बार मंत्री रह चुके है लेकिन अपने शहर का विकास नही कर पाए है।

Bjp नेता मृदुल कौशिक ने बताया कि कांग्रेस की पांच साल सरकार रही उन्हीने क्या किया। हमारी सरकार इस समस्या का स्थायी हल तलाशने के काम कर रही है। बारिश भी ज्यादा हुई है इसलिए दिक्कत आ रही है।

जवालापुर में भी कटहरा बाजार, पीठ बाजार, चौक बाजार और कई कॉलोनियों में पानी घरों और दुकानों में घुस आया।

Share News
error: Content is protected !!