Viral News ऋषिकेश पुलिस ने बुजुर्ग महिला के पर्स से 92 हजार रुपए की चोरी करने के आरोप में हरिद्वार के रुडकी निवासी पिता, उसकी बेटी और बेटे को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि तीनों ने गैंग बनाया हुआ है और बुजुर्ग लोगों को निशाने बनाते थे। गैंग के दूसरे लोगों की तलाश जारी है।
क्या है मामला
ऋषिकेश पुलिस ने बताया कि 18 अप्रैल को आभा खण्डूरी पुत्री श्रीमति गुड्डी देवी 14 बीघा मुनिकीरेती टिहरी गढवाल द्वारा कोतवाली ऋषिकेश पर एक लिखित तहरीर दी गयी कि उनकी माता जी सुमन विहार गली न0 01 ऋषिकेश में रहती हैं वह आटो में बैठकर गुमानीवाला से सिटी गेट आईडीपीएल तक आयी थीं, उनके साथ 02 अज्ञात महिलाएं भी बैठी थी, जिनके द्वारा उनकी माता जी के पर्स में रखे 92000 रुपये चोरी कर लिये थे।
Viral News

कार से आते थे और वारदात करके फरार
पुलिस ने बताया कि जांच के बाद राकेश चौहान पुत्र राजबीर सिंह निवासी हाल पता केयर आफ वाई0के0 चौहान का मकान गली न0-08 शास्त्री नगर,थाना गंगनहर रूडकी हरिद्वार मूल पता गाँव खपराणा पोस्ट सरधना,थाना रोहटा जिला मेरठ यूपी अपने परिवार के साथ ये ही काम करता है। इसने गैंग बनाया हुआ है। वारदात में इसका बेटा दीपक चौहान और बेटी लक्ष्मी चौहान भी शामिल हैं। इस गैंग के दो सदस्यों को पूर्व में गिरफ्तार किया गया था। अन्य सदस्यों की तलाश जारी है। पुलिस ने बताया कि गैंग कार में आता था और अकेले लोगों को निशाना बनाता था।