विकास कुमार।
हरिद्वार एक प्रमुख राजनीतिक दल से ताल्लुल रखने वाले दूसरी पंक्ति के एक नेता को हेलमेट चेंकिग से बचकर निकलना भारी पड गया। सिपाही के हाथ देने मुंह में तानसेन दबाए नेताजी अपना स्कूटर साइड से निकालते हुए जाने लगे। तभी सिपाही ने नेताजी का स्कूटर पीछे से पकड लिया, इस पर भी नेताजी ने स्कूटर नहीं रोका और सिपाही कुछ दूर तक घिसट कर गया। स्कूटर लडखडाता देख नेताजी रुके तभी सिपाही ने नेताजी को थप्पड़ जड़ दिए और गलियाते हुए दारोगा के पास लेकर पहुंचे।
अचानक हुई खारितदारी से सककपाए नेताजी ने बाद में अपना परिचय दिया, जिसके बाद चेतावनी लेकर नेताजी वहां से निकले। वहीं वहां से गुजर रहे राहगीरों ने घटना देख ली और इसकी चर्चा आम हो गई। मामला कुछ दिन पहले का बताया जा रहा है जहां नगर केातवाली क्षेत्र में बस स्टैंड के पास चेंकिग हो रही थी। वहीं दल से जुडे नेता से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि पार्टी के एक कार्यक्रम से लौट रहा था और दूसरे कार्यक्रम में जल्दी पहुंचने के कारण वहां कुछ गलतफहमी हो गई थी, लेकिन उनके साथ मारपीट नहीं की गई। बाद में उन्होंने अपना परिचय दिया जिसके बाद बिना चालान काटे उन्हें छोड दिया गया था। नेताजी विधानसभा और मेयर चुनाव में टिकट की दावेदारी पेश करने में चर्चा में रहते हैं।
खबरों को व्हटसएप पर पाने के हमारे व्हटसएप ग्रुप से जुडे क्लिक करें
