vehicle fell into gorge in uttarakhand five injured

उत्तराखण्ड: वाहन खाई में गिरा, हरिद्वार के रहने वाले चार युवक चपेट में आए, पढिए पूरी खबर

विकास कुमार/ऋषभ चौहान।
पौडी गढवाल जनपद के कोटद्वार के दुगड्डा क्षेत्र में पांचवे मिल के पास एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गहरी खाई में जा गिरा। ट्रक में सवार पांच लोग गंभीर घायल हो गए, जिनकी हालत नाजुक बनी हुई है। इनमें से चार हरिद्वार जनपद के निवासी है जबकि एक मुज्जफरनगर का रहने वाला है।
कोटद्वार पुलिस ने बताया कि दुगड्डा चौकी को सूचना मिली कि शनिवार देर रात एक ट्रक ​अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया है। घटना पर पुलिस तुरंत पहुंची और रेस्क्यू आपरेशन शुरु किया। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बडी मुश्किल से घायलों को बाहर निकाला और उन्हें उपचार के लिए कोटद्वार बेस अस्पताल पहुंचाया।
दुगड्डा चौकी इंचार्ज दीपक सिंह पंवार ने बताया कि घायलों की शिनाख्त चालक राहुल,32, पुत्र तारा निवासी धनौरी थाना कलियर,हरिद्वार, हिमांशु, 19,पुत्र नीतू निवासी रसूलपुर टोंगिया थाना सिडकुल,हरिद्वार, कर्ण 21 पुत्र समय सिंह निवासी बसेरी, पुरकाजी, मुजफ्फरनगर , अंशुल 18, पुत्र जॉनी निवासी धनौरी, कलियर, हरिद्वार व अमित 19 पुत्र इस्कपात निवासी धनौरी, कलियर हरिद्वार के तौर पर हुई। घायलों में से कुछ की स्थिति नाजुक बनी हुई है।

खबरों को वाट्सएप पर पाने के लिए हमे मैसेज करें : 8267937117

Share News
error: Content is protected !!