वन दरोगा ऑनलाइन परीक्षा में नकल कराने वाले हरिद्वार के दो नकल माफिया गिरफ्तार, एसटीएफ की कार्रवाई

Vikas Kumar.

वन दरोगा ऑनलाइन भर्ती परीक्षा 2021 में धांधली के बाद हुए मुकदमे में उत्तराखंड एसटीएफ ने दो नकल माफियाओं को गिरफ्तार किया है। यह दोनों हरिद्वार के कानपुर और लक्ष्य के रहने वाले हैं दोनों पर आरोप है कि उन्होंने अभ्यर्थियों को नकल कराई थी।
साइबर थाना देहरादून पर वन दरोगा ऑनलाइन भर्ती परीक्षा को लेकर दिनांक 4-9- 22 को मुकदमा पंजीकृत किया गया है, जिसकी परतें भी एसटीएफ ने खंगालनी शुरू कर दी है । इस क्रम में आज एसटीएफ द्वारा ऑनलाइन वन दरोगा भर्ती परीक्षा में प्रथम दृष्टया संदिग्ध पाए गए अभ्यर्थियों से पूछताछ करनी शुरू कर दी गई है । अभ्यर्थियों से प्रारंभिक पूछताछ से स्पष्ट हो गया है कि इस भर्ती परीक्षा के दौरान सुनियोजित तरीके से एक गिरोह द्वारा इस परीक्षा में अनुचित साधनों से अभ्यर्थियों को परीक्षा में नकल कराई गई है। आज एसटीएफ द्वारा इस भर्ती परीक्षा में नकल कराने वाले गिरोह के 2 सदस्यों की गिरफ्तारी की गई है।

1..प्रशांत कुमार पुत्र बाबूराम उम्र 28 निवासी ग्राम खानपुर, हरिद्वार
2..रविंद्र सिंह पुत्र योगेंद्र सिंह उम्र 27 निवासी वार्ड नं 11, लक्सरी, थाना लक्सर, हरिद्वार।

Share News
error: Content is protected !!